हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ हापुड़ से भाजपा के प्रत्याशी अरुण गोविल ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है। नौ हजार से अधिक मार्जिन के साथ अरुण गोविल ने चुनाव में जीत हासिल की है। अरुण गोविल को 5,42,400 से अधिक मत प्राप्त हुए हैं। अरुण गोविल की जीत के उपलक्ष में हापुड़ में भाजपाइयों में खुशी की लहर है। आपको बता दे कि EHAPUR NEWS का आकलन एकदम खरा उतरा है। 21 मई को “भाजपा के अरुण गोविल की जीत निश्चित” नाम से एक खबर प्रकाशित की गई थी जिस पर अब मोहर लग गई है। भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी जगह-जगह एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
हापुड़ मेरठ लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने अरुण गोविल को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा, समाजवादी पार्टी ने सुनीता वर्मा पर विश्वास जताया तो बहुजन समाज पार्टी ने देवव्रत त्यागी को चुनावी रण में उतारा। 26 अप्रैल को हुए चुनाव की मतगणना 4 जून की सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। शुरूआती रुझान में कभी अरुण गोविल तो कभी सुनीता वर्मा आगे रहे। शाम तक आते-आते अरुण गोविल ने 9000 से अधिक मतों के साथ जीत हासिल की है। इस अवसर पर भाजपाइयों में खुशी की लहर है ।
99 स्टोर मिनी मॉल से 99 में खरीदें अधिकांश सामान: 81918 20867
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700