लोकसभा-2024 में फिर बनेगी भाजपा की सरकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत मे दावा किया कि गत 9 वर्षों मे देश ने हर मोर्चे पर अतुलनीय तरक्की की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। भाजपा ने ईमानदारी के साथ सेवा की है। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर लोकसभा-2024 के चुनाव में भाजपा मैदान में उतरेगी और एक बार फिर जबरदस्त पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। इस मौके पर विधायक विजयपाल व जिलाध्यक्ष उमेश राणा भी उपस्थित थे।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622