हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी ने हापुड़ के जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नरेश तोमर को सौंपी है। नरेश तोमर का कहना है कि वह सभी में समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। पदभार संभालने के पश्चात जिलाध्यक्ष नरेश तोमर हापुड़ की दिल्ली रोड़ पर स्थित श्री बालाजी मंदिर पहुंचे और बालाजी के समक्ष दंडवत नमन कर आशीर्वाद लिया।
गंगा जमुना सिद्ध पीठ दिव्य धाम श्री बालाजी मंदिर हापुड़ के पीठाधीश्वर यशवर्धन आचार्य जी महाराज ने बताया कि भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने मंदिर पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने प्रभु से सभी को निरोगी रखने की प्रार्थना की। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर का कहना है कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे। इस अवसर पर अर्जुन पुंडीर व अन्य भाजपाई उपस्थित रहे।
हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093