हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरी व डकैती के सोने-चांदी के जेवरात कोडियों के भाव खरीदने का एक बार फिर खुलासा हुआ है। जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख पुलिस ने खारी कुंआ हापुड़ के पुनीत वर्मा व मजीदपुरा के साजिद को गिरफ्तार कर 90 हजार रुपए नकद तथा लाखों के जेवर बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला:
थाना बिसरख के निराली ग्रीन में सोनी पांडे रहते हैं। वह 5 जून को परिवार सहित अपने घर चले गए। पड़ोसियों की सूचना पर सोनी 9 जुलाई को घर पहुंचे तो दंग रह गए। घर से नकदी व जेवर गायब हो गए। घर में घुसे बदमाश बाइक पर चोरी करने पहुंचा था जिसकी शिनाख्त मरीजपुरा हापुड़ के साजिद के रुप में हुई।
पुनीत तक पहुंची पुलिस:
बिसरख पुलिस ने साजिद को पकड़ लिया और उसको साथ लेकर पुनीत के घर तक पहुंची। हापुड़ के खारी मौहल्ला के सुभाष वर्मा का बेटा पुनीत वर्मा है जिस पर चोरी के जेवर खरीदने का आरोप है। बिसरख पुलिस दो बार पुनीत के घर आई थी।
पत्नी को खोज रही है पुलिस:
पुनीत वर्मी की पत्नी पूजा वर्मा को भी बिसरख पुलिस खोज रही है जो फिलहाल फरार है। बिसरख पुलिस ने आरोपी पुनीत वर्मा व साजिद को जेल भेज दिया है।
बरामदगी:
90 हजार रुपए नकद, सोने व चांदी के लाखों रुपए मूल्य के जेवर आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए हैं।
पहले भी हुई है गिरफ्तारी:
श्रीनगर हापुड़ का एक ज्वैलरी व्यवसायी जो कुत्ते के साथ घूमता फिरता है वह डकैतों के गिरोह को पालने तथा चोरी के जेवर खरीदने के आरोप में जेल जा चुका है।
आती रही है अन्य प्रांतों की पुलिस:
यह कोई पहला मौका नहीं है जब नोएडा पुलिस हापुड़ आई है इससे पहले हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडू पुलिस ने छापामारी की है। आरोपी हर बार मोटी रिश्वत देकर बचते रहे। हापुड़ के एक सर्राफ ने 45 लाख रुपए देकर अपना पीछा छुड़ाया था अब उसी सर्राफ ने चार करोड़ रुपए खर्च कर एक शोरुम बनाया है जो बफर जोन में होने के कारण फिलहाल शुरु नहीं हुआ है।
ऐसे करते हैं काम:
लूट, चोरी व डकैती के जेवर खरीदने के धंधे में लिप्त आरोपी माल खरीदते ही तुरन्त गला देते हैं जिससे पुलिस छापे के दौरान माल बरामद न हो और वे साफ बच जाएं।
पोल न खुले:
धंधेबाजों ने अलग-अलग बदमाश पाल रखे हैं और वे उन्हें ही चोरी का माल बेचते हैं। ये धंधेबाज ही बदमाशों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं।

नील गगन: कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
