हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हापुड़ नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने अर्जुन नगर में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में बनाया। सुमित ठाकुर जिला हापुड़ विस्तारक (ABVP) ने बिरसा मुंडा के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और विचार गोष्ठी रखी जिसमें हापुड़ नगर इकाई मंत्री आकाश शर्मा, तुषार भारद्वाज (सह मंत्री), प्रियांशु वर्मा (सह मंत्री), देवान चौहान (सहमंत्री), संजीव कुमार (तहसील संयोजक), सनी वर्मा (तहसील सह संयोजक), नवीन सूर्यवंशी (सह संयोजक सोशल मीडिया) बिट्टू जाटव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सब्जियों पर 5% की छूट, डिलीवरी लेट होने पर 15% अतिरिक्त छूट: 8650607033
