हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के गांव लुखराड़ा में विद्युत तारों से निकली चिंगारी के बाद दो बीघा गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शेष फसल को जलने से बचाया। ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है। हालांकि अवर अभियंता प्रमोद कुमार का कहना है कि विद्युत लाइन से पक्षी टकरा गया जिसके कारण फाल्ट हुआ और निकली चिंगारी से खेत में आग लगी है।
लुखराड़ा निवासी जगपाल उर्फ जग्गन के गन्ने के खेतों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं। जग्गन का कहना है कि विद्युत तार आपस में टकरा गए जिसके चलते निकली चिंगारी की वजह से खेतों में आग लग गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग को बढ़ने से रोकने के लिए उसके चारों तरफ जुताई की। साथ ही नलकूप चलाकर पानी डाला जिसके बाद आग पर काबू पाए गया। इसके पश्चात किसान ने खेत में लगी आग को काबू में करने के लिए मिट्टी भी डाली।
अप्सरा साड़ीज का शीघ्र शुभारंभ: 9997358158