हापुड़: यदि आप हापुड़ सब्जी मंडी में बाइक पर सवार होकर जाना चाहते हैं तो पूरे सतर्क रहें। हापुड़ सब्जी मंडी में बाइक चोर सक्रिय होने के संकेत मिले हैं। गत दो दिनों में गिरोह के सदस्य दो बाइक चोरी कर ले उड़ें।
गांव नवादा के परमेंदर बाइक पर सवार होकर सब्जी मंडी गए थे कि बदमाश मौका लगते ही परमेंदर की बाइक ले उड़े। इससे पूर्व हापुड़ के छज्जुपुरा का अमित सैनी सब्जी बेचने गया था। अमित की बाइक पर भी चोरों ने सफाई दिखा दी।
बता दें कि सब्जी मंडी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं जिससे बदमाशों की गतिविधियां कैमरे में कैद होने से रह जाती हैं।























