हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में यातायात पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है और ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील कर रही है लेकिन हापुड़ की दिल्ली रोड का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दो पहिया वाहन सवार दो व्यक्तियों में से एक अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहा है. दो पहिया वाहन के पीछे बंधे सामान के ऊपर यात्रा करता यह बाइक सवार हापुड़ के पक्का बाग चौराहा, अतरपुरा चौराहा, तहसील चौराहा, मेरठ तिराहा से होते हुए दिल्ली की ओर रवाना हो गया. नियमों के विरुद्ध यात्रा करने वाले इस बाइक सवार की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.