हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी इलाके में शनिवार की देर रात एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस दौरान बाइक सवार घायल हो गया जिसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।
दरअसल मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र का है जब शनिवार की रात करीब 10:00 बजे आदेश नाम का व्यक्ति बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। जैसे ही वह इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमें आदेश घायल हो गया। राहगीरों की सहायता से एंबुलेंस को सूचित किया गया जिन्होंने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Navratri Special थाली : Mummy’s Kitchen: 9358234622
