हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के सिकंदर गेट इलाके में पानी की टंकी के पास एक ठेकेदार द्वारा पुलिया निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में रोजाना कोई न कोई वाहन सवार तथा राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे है। शनिवार की रात को भी एक बाइक सवार इस गहरे गड्ढे में औंधे मुंह जा गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। बाइक सवार की चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और घायल को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाइक बाहर निकाली। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है।
पुलिया का निर्माण न होने से लोगों में नगर पालिका परिषद हापुड़ के प्रति गुस्सा पनप रहा है। लोगों का कहना है कि ढ़ाई माह पहले ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए सड़क को खोद डाला, परंतु कार्य नहीं किया। लोग रोजाना गिरकर चोटिल हो रहे है तथा व्यस्तम मार्ग पर यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है।
B.TECH, B.PHARM, B.ARCH, BCA, BBA, MBA, M.PHARM में एडमीशन के लिए कॉल करें: 7251000130/31
