हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के धौलाना-पिलखुवा मार्ग पर नवनिर्मित फैक्ट्री के पास एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
छिजारसी निवासी अजीत बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी बीच धौलाना पिलखुवा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में अजीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।