सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर : दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात्रि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की युवक की दर्दनाक मौत हो गई। अल्मोड़ा के थाना दन्या के फलतिया गांव का तेजराम बाइक से मुरादाबाद जा रहा था। जब वह अल्लाबक्ख्शपुर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह डिवाइडर की दीवार को पार करके दूसरी साइड पर गिर गया। तभी दूसरी तरफ से गुजर रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
