बाइक पर 6 सवारी देख पुलिस ने भी जोड़े हाथ

0
972









हापुड़: जनपद हापुड़ में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यहां तक कि जिले में प्रशासन ने टू-व्हीलर पर निर्धारित सवारियों को बैठने की छूट भी दी है लेकिन कुछ लोग हैं कि अंगूली के सहारे गला पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

यह फोटो हापुड़ के तहसील चौपला की है जो अपने आप में बहुत कुछ कह रही है। सबसे पहले तो देखिए कि बाइक पर 6 लोग सवार हैं जिसमें से एक महिला, एक पुरुष व चार बच्चे हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग को भी इन्होंने ताक पर रख दिया।

लोग मानने को तैयार ही नहीं है जिससे पुलिस भी परेशान हो चुकी है और हापुड़ ट्रैफिक पुलिस ने भी इन नासमझों के आगे हाथ जोड़ लिए हैं और यह पुलिस कर्मी इन्हें समझाने लगा कि “पहले सुरक्षा हैं उसके बाद कुछ और….” लेकिन लोग हैं कि मानते ही नहीं।

R.O. की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें 7906904224 और FREE में Water Health Checkup कराएं:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here