हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह करीब सात बजे हापुड़-मुरादाबाद एक्सटेंशन बाईपास पर खड़ी एक रोडवेज बस में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एम्बुलेंसकर्मियों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई.
मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का है. थाने के सामने शिव मंदिर के पास हापुड़-मुरादाबाद एक्सटेंशन बाईपास पर साहिबाबाद डिपो की एक बस अचानक खराब हो गई. ऐसे में चालक ने बस को सड़क पर खड़ा कर दिया. वहीं पीछे से बाइक पर आ रहे जनपद संभल के मुजाफता निवासी शादाब पुत्र मुजाहिद ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि शादाब संभल से दिल्ली की ओर जा रहा था जिसने खड़ी बस में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि लहूलुहान हालत में शादाब को 108 एंबुलेंस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.