ठेलियों में लगे हैं चोरी की गई बाइक के पार्टस

0
1134








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनकी कारगुजारियों का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य चोरी की बाइक कोड़ियों के भाव बेचते थे।

पुलिस ने बताया कि वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस वाहन चोरों की तलाश में जुटी थी कि पुलिस ने रात रेलवे पुल गेट- 73 के पास दो बाइकों पर सवार चार युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा कर चारों युवकों को बाइक सहित दबोच लिया। आरोपी हापुड़ के मौहल्ला चमरी फईनुद्दीन व आस मौहम्मद, लज्जापुरी के मनीष व गुलावठी का शफीक है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बाइक जो गत दिनों सबली व मेरठ रोड से चोरी की गई थी वे बरामद की हैं। उनके कब्जे मोबाइल व आठ हजार रुपए भी बरामद किए। ये आठ हजार रुपए उन्होंने एक बाइक बेचकर कमाए थे।

आरोपियों ने पुलिस को इशारा किया है कि शहर में सड़कों पर दौड़ रहे बाइक इंजन वाले ठेलों में चोरी की बाइक के पार्ट्स लगे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here