ट्याला से बाइक व बैटरी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदमाशों ने एक ही रात में से एक ही गांव में दो स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। बदमाश एक ई रिक्शा से चार बैटरी व बाइक ले उड़े। यह मामला थाना हापुड़ देहात के गांव टयाला से जुड़ा है।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव टियाला से चोर घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से चार बैट्री व बाइक को चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार गांव ट्याला निवासी कृष्ण की शनिवार की रात घर के बाहर ई-रिक्शा खड़ी थी। शनिवार की देर रात चोर उसकी ई-रिक्शा को चोरी कर ले गए। रविवार को उनकी ई-रिक्शा सडक़ किनारे खेत में पड़ी मिली थी, लेकिन उसकी चार बैटरी चोर चोरी कर ले गए थे। वहीं गांव निवासी राकेश गांव स्थित एक दुकान में टेलर का काम करते है। उनकी दुकान के बाहर खड़ी उनकी बाइक को चोर चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी मनोज कुमार बालियान ने बताया कि दोनों चोरी की घटनाओं की सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

