बिजली लाइन चोरी, आपूर्ति ठप्प
हापुड़, समीप के गांव जटपुरा के जंगल से बदमाश हाई टेंशन एल टी लाइन काट कर ले गए जिससे दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। यह विद्युुत लाइन गांव जटपुरा के चार किसानों के नलकूपों से होकर गुजर रही थी। अवर अभियन्ता प्रशान्त कुमार ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।