बिहार लोक सेवा आयोग में 107 पदों पर भर्ती

    0
    58






    AlertINJob :– बिहार लोक सेवा आयोग में 107 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 06 अप्रैल हैं। जाने भर्तियों से जुड़ी जानकारियां :–

    • पद : शहर नगर योजना (टाउन प्लानिंग) पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती
    • आयु-सीमा : न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु वर्गानुसार निर्धारित की गई हैं। आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।
    • आवेदन शुल्क : रुपये 750/-
    • अनुभव : अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर आँफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स इन रिमोट सेंसिंग और जीआईएस / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग या समकक्ष किया होना चाहिए।
      चयन की प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इसमें साक्षात्कार शामिल नहीं हैं। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। इनमें एक पेपर अनिवार्य एवं एक पेपर वैकल्पिक होगा। प्रथम पेपर (सामान्य अध्ययन) वस्तुनिष्ठ होगा। एक वैकल्पिक पेपर भी वस्तुनिष्ठ होगा, जो प्लानिंग अथवा रिमोट सेंसिंग और जीआईएस के लिए अलग-अलग होगा।
    • आवेदन की अंतिम तारीख : 06 अप्रैल, 2022 (आँनलाइन।)
    • आँफिशियल वेबसाइट : www.bpsc.bih.nic.in पर अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।

    कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288




    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here