असौड़ा में जुए का बड़ा ठिकाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के गांव असौड़ा में चोरी-छिपे जुए का एक ऐसा ठिकाना संचालित हो रहा है, जहां जुआरी अपने भाग्य आजमाने के लिए पहुंच रहे है, परंतु जुए के अड्डे पर वह सब कुछ गवां देते है।
इस जुए के ठिकाने का दर्द एक महिला ने बयां किया है, जो देहज प्रताड़ना के कारण उसके पति व जेठ ने घायल कर दिया था। महिला का कहना है कि उसका पति जुआरी है और पति ने उसके जेवर जुए के ठिकाने पर दावं पर लगा दिए और वह सबकुछ हार गया। बताते हैं कि इस ठिकाने पर दूर-दूर से लोग जुआ खेलने पहुंचते है। नागरिकों ने मांग की है कि जुए के ठिकाने को संचालित करने वाले गैंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229
अग्रवाल महासभा चुनाव : अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से सदस्य कार्यकारिणी पद पर मुदित मोहन अग्रवाल (चौबे जी) मैदान में