
हापुड़वासियों के लिए बड़ी खबर: 70 हजार और लोगों का नाम आयुष्मान योजना से जुड़ेगा, मिलेगा पांच लाख तक का मुफ्त उपचार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़वासियों के लिए बड़ी खबर है। शासन ने 70,000 और लोगों का डाटा भेजा है जिन्हें जल्द ही आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा। जिले के 70,000 और लोग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि शासन से 70,000 और लोगों का डाटा मिला है जिन्हें आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा। पात्रों को पांच लाख तक का नि:शुल्क उपचार मिलेगा।
इस कार्य में आशा, आंगनबाड़ी समेत अंत्योदय, श्रम विभाग की योजना से जुड़े लोग शामिल हैं जो वर्षों से पात्रता की सूची से जुड़ने की मांग कर रहे थे। सोमवार से इन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे।
वर्ष 2018 में आयुष्मान योजना शुरू की गई। शासन से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जनपद के करीब 3.55 लाख लोग इस योजना से जुड़े हैं जिन्हें आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया गया है। शुरुआत में 70 साल से अधिक के बुजुर्ग, 6 यूनिट वाले राशन कार्ड धारक, मान्यता प्राप्त पत्रकार समेत अन्य लोगों को इस योजना से जोड़ा गया। अब शासन ने जिले को 70,000 नए पत्रों का डाटा भी उपलब्ध कराया है। यह डाटा ऐसे लोगों का है जिनमें बेहद जरूरत वाले अंत्योदय कार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के साथ-साथ आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। पोर्टल पर सभी के नाम व पते की सूची उपलब्ध कराई गई है। पात्र नजदीकी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, ग्राम सचिवालय, नजदीकी सीएचसी, पीएचसी, जन सेवा केंद्र व आशा तथा एएनएम की मदद से संपर्क कर सकते हैं।
























