हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): किसानों के लिए बड़ी खबर है, जनपद हापुड़ में 1475 एमटी डीएपी पहुंच चुकी है जिसे रेलवे स्टेशन के बफर गोदाम से समितियों की गोदाम में भिजवा दिया गया है। सोमवार आज से बिक्री शुरू होगी। किसानों को जोत के अनुसार उर्वरक मिलेंगे और नकद केंद्रों पर पीओएस मशीन के जरिए ही वितरण होगा। डीएपी न होने की वजह से गेहूं, बुवाई की तैयारी में जुटे किसान परेशान थे लेकिन अब डीएपी की खेप हापुड़ पहुंच चुकी है जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़