हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रोडवेज से दिल्ली-नोएडा के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब बड़ी खबर है। अब यात्रियों को बस स्टैंड से ही बसें मिलेंगी। कई बिंदुओं को देखते हुए एआरएम संदीप नायक ने अब बसों का संचालन मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ डिपो से शुरू करने का फैसला लिया है जिससे मेरठ तिराहा पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। मेरठ तिराहा से आमतौर पर सवारियां बसों में बैठती हैं। इस दौरान रोडवेज बस सड़क पर खड़ी रहती है जिसके चलते यातायात पुलिस कर्मी बस का चालान काट देते हैं। रोडवेज बसों के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच कई बार विवाद भी हो चुका है जिसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
हापुड़ से प्रतिदिन दिल्ली और नोएडा के लिए सैकड़ो यात्री यात्रा करते हैं। मेरठ तिराहा से यात्री बसों में सवार होते हैं। ऐसे में कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यातायात पुलिसकर्मी बसों का चालान कर देते हैं। उसके बाद एआरएम संदीप नायक ने बताया कि बसों का संचालन अब मेरठ रोड पर स्थित हापुड़ डिपो से ही किया जाएगा जहां से यात्री बसों में बैठकर यात्रा कर सकते हैं।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131


100 साल के बुजुर्ग को मारी बजरी, विरोध करने पर परिजनों को पीटा
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात के गांव सुल्तानपुर में शनिवार को घर के बाहर चारपाई पर लेटे 100 साल के बुजुर्ग पर बजरी…
Read more






















