हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एआरटीओ विभाग में तैनात कर्मचारियों की बदमाशी, दबंगई सामने आई है जिससे विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एआरटीओ दफ्तर के बाहर घूम रहे एक व्यक्ति को शनिवार को दफ्तर में तैनात कर्मचारियों ने दबोच लिया और उसका गिरेबान पकड़ कर जमकर गालियां दी। इसके बाद वह उसे थप्पड़ मारते हुए एआरटीओ कार्यालय के अंदर ले गए। विभाग में तैनात एक बड़ा बाबू यह कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि “इसे बाथरूम में बंद कर दो।” सवाल यह खड़ा होता है कि अधिकारियों की नाक के नीचे कर्मचारी यह सब करते रहे लेकिन उन्होंने जरा भी हस्तक्षेप नहीं किया।
खुलेआम की दबंगई:
पुलिस को बुलाने की जगह खुद ही एआरटीओ विभाग में तैनात कर्मचारियों ने कानून को हाथ में ले लिया। यदि कोई विवाद था तो वह पुलिस को भी बुला सकते थे।
सरकार की छवि की धूमिल:
सरकार ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ा रुख हथियार किया हुआ है लेकिन इसके बावजूद भी कर्मचारी व अधिकारी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में सरकार की छवि को धूमिल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ शासन को तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई इस तरह का कदम ना उठाए और सरकार की छवि को धूमिल ना करें।
क्या बोले आधिकारी:
मामले में जब एआरटीओ रमेश चंद्र चौबे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जानकारी कर रहे हैं।
एआरटीओ विभाग हमेशा चर्चाओं में रहता है। ठेकेदारों की दलाली का किस्सा किसी से छिपा नहीं है। हद तो तब हो गई जब दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने किसी विवाद में सड़क पर खड़े एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसका गिरेबान पकड़कर थप्पड़ मारते हुए, गाली देते हुए उसे अंदर ले आए। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिससे विभाग की किरकिरी हो रही है। दबंगई और बदमाशी दिखाने वाले इन कर्मचारियों के खिलाफ विभाग को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
हाथों में लिया कानून:
पुलिस से शिकायत करने की बजाय अधिकारियों ने खुद ही अपने हाथों में कानून ले लिया। मामले से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जो शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700