सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की बड़ी लापरवाही, टांके लगाते समय सुई सिर में ही छोड़ी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। चिकित्सकों ने झगड़े के दौरान घायल हुई एक पीड़िता के सिर में टांके भरते समय सुई सिर में ही छोड़ दी जिसके बाद पीड़िता करहाने लगी, जोर-जोर से चिल्लाती और तड़पती। उपचार में जब कोई राहत नहीं मिली तो परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने टांके खोलकर जांच की तो पीड़िता के सिर में सुई निकली जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। सुई निकलते ही पीड़िता को बड़ी राहत मिली है। मामले में चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। लोगों ने लापरवाहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ननेकनामपुर नानई में शुक्रवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों के पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया था। उस दौरान एक पक्ष ने धारदार हथियार से सियाकत खान की बेटी सितारा पर हमला कर दिया था। हमले के दौरान सितारा गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में हापुड़ की गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने टांके लगाए और उस दौरान सुई अंदर ही छोड़ दी। जब पीड़िता तड़पने लगी तो उसे परिजन देहरा कुटी स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां टांके खोलने पर पता चला कि सितारा के सिर में सुई रह गई है। सुई निकालने के बाद पीड़िता को थोड़ी राहत मिली। फिलहाल सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच जारी है।