तीन झोलाछाप डॉक्टरों की दुकानों पर बड़ी कार्रवाई, 13 को भेजा नोटिस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे तीन झोलाछाप डॉक्टरों के ठिकानों पर छापा मारते हुए उनकी दुकानें सील कर दी। साथ ही एक बिना पंजीकृत पैथोलॉजी लैब को भी सील किया है। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच हुआ है। विभाग ने जनता से कहा है कि ऐसे झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाना खतरनाक हो सकता है।
डॉ. सीएमओ सुनील त्यागी ने बताया कि गली-मोहल्लों में चल रहे झोलाछाप क्लीनिक पर कार्यवाही के लिए अभियान चलाया हुआ है। 13 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर दुकान बंद करने के आदेश दिए हैं। कार्यवाही के लिए सीएमओ ने तीनों तहसीलों का अलग-अलग नोडल बना रखा है। अभियान के तहत तीन झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया गया। जबकि एक बिना पंजीकृत पैथोलॉजी लैब भी सेल कर दी गई। गढ़मुक्तेश्वर में दो दिन से स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर दिनेश भारती के नेतृत्व में कार्रवाई अभियान चल रहा है। अभियान के तहत तीन झोलाछापों के क्लीनिक पर सील लगाई गई है जबकि एक बिना पंजीकरण पैथोलॉजी लैब भी सील हुई है।
ओमेगा ई-रिक्शा की बुकिंग पर पाएं एक चांदी का सिक्का बिल्कुल फ्री : 7906867483