हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गढ़मुक्तेश्वर में शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान आठ प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई जबकि दो प्रकरणों में एचपीडीए ने अवैध निर्माण को सील कर दिया।
एचपीडीए ने 20,000 वर्ग मीटर में गढ़बांगर मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में सुरेंद्र कुमार गुप्ता और अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 6500 वर्ग मीटर में नाहरवाई कॉलोनी के बराबर में मेरठ रोड गढ़मुक्तेश्वर में सुरेंद्र कुमार और अरुण कुमार रस्तोगी द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 10,000 वर्ग मीटर में शेर कृष्णा वाली गढ़मुक्तेश्वर में मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद अखलाक अली द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, गांव गढ़ बांगर में अल्लाहबख्शपुर रोड गढ़मुक्तेश्वर में दीपक शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा द्वारा 8000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद मुजाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर अली, कमरे आलम और आनंद दीप सिंह द्वारा 25000 वर्ग मीटर में गढ़ बांगर इंदिरानगर कॉलोनी के सामने एनएच-9 गढ़मुक्तेश्वर की गई अवैध प्लाटिंग, 20,000 वर्ग मीटर में मोहल्ला इंदिरा नगर वार्ड नंबर 13 घोड़ा फार्म पुरानी दिल्ली रोड गढ़मुक्तेश्वर में गौरव प्रताप और मोहम्मद शाहिद द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 16000 वर्ग मीटर में स्याना रोड भूपेंद्र नर्सिंग होम के पीछे गढ़मुक्तेश्वर में जितेंद्र यादव और अर्जुन दास द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 16000 वर्ग मीटर में जितेंद्र यादव और हरवीर यादव द्वारा स्याना रोड पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।
एचपीडीए ने इसी के साथ 200 वर्ग मीटर में विकास आचार्य द्वारा भोगापुर रोड बृजघाट पर बनाए गए हाल, ढाई सौ वर्ग मीटर में अन्नपूर्णा शक्तिपीठ आश्रम के पास वार्ड नंबर 15 में मनोज पांडे द्वारा बनाए गए कमरे में हाल को सील कर कार्रवाई है। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी परिवर्तन भवन सिंह बिष्ट, अवर अभियंता देशपाल सिंह, पीयूष जैन व प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ गढ़ में एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई, 10 मामलों में विभाग का बड़ा...