डीएम की बड़ी कार्रवाई, 17 लेखपालों का वेतन रोका

0
8976








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने 17 लेखपालों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं जिससे लेखपालों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है. जिलाधिकारी मेधा रूपम को जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के संबंध में ना कोई मौके पर पहुंचा और ना ही लोगों की समस्याओं का समाधान हुआ जबकि लेखपालों को मौके पर जाकर समस्याओं का निस्तारण करना था.
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने हापुड़ तहसील के ग्राम गिरधरपुर, मोरपुर, सबली, भटेल, धौलाना तहसील के गांव ककराना, बरखेड़ा खुर्द, धौलाना, बनेखर बस्ती, सौरभ, गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव भरना, लोधीपुर, छपका, खिलवाई, रतूपुरा, बहादुरगढ़, पसवाड़ा, आलमनगर, झड़ीना के लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा है जिनका वेतन फिलहाल रोका गया है.

MBBS/MD/MS के लिए SIMS में ले दाखिला: 8859112733






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here