विजिलेंस विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख की बिजली चोरी पकड़ी

0
1719







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की विजिलेंस विभाग की टीम बिजली चोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस विभाग की टीम ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित विभिन्न मोहल्लों में छापामार कार्रवाई कर 20 लाख रुपए की चोरी पकड़ी है। हापुड़ के मोहल्ला न्यू शिवगढ़ी में विजिलेंस विभाग की टीम ने ही ई-रिक्शा चार्जिंग के स्टेशन का अड्डा भी पकड़ा है जहां एक ही समय में एक साथ बिजली चोरी कर 35 ई-रिक्शा चार्ज की जा रही थी। विजिलेंस विभाग की टीम ने इसी के साथ दिल्ली गेट पर स्थित रॉयल फिटनेस जिम में भी कार्रवाई की है जहां घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल बिजली चलती पाई गई। इसी के साथ शिवगढ़ी में ही अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की गई है।


प्रभारी प्रवर्तन दल के एई एससी यादव ने बताया कि विजिलेंस विभाग की टीम ने शिवगढ़ी में छापा मारा जहां मोहम्मद दानिश पुत्र अलीमुद्दीन के परिसर में स्वीकृत संयोजन के अतिरिक्त पास में लगे ट्रांसफार्मर से केबल डालकर सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। यहां 35 ई-रिक्षाएं चार्जिंग के लिए लगी थी। यहां 16 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई।
विजिलेंस विभाग की छापा मार कार्रवाई का क्रम जारी रहा और उसने देल्ही गेट पर भी छापा मार कार्रवाई की जहां अधिकारी ने अपने स्वीकृत घरेलू संयोजन से परिसर के साइड में बने रॉयल फिटनेस जिम में बिजली सप्लाई दी। ऐसे में घरेलू कनेक्शन पर कमर्शियल बिजली चलती पाई गई। शिवगढ़ी में ही हाजी रशीद और अख्तर के परिसर में बिना स्वीकृत संयोजन के बिजली चोरी करते पाए गया जिन पर संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराकर जुर्माना लगाया गया है। विजिलेंस विभाग की टीम ने कुल 20 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ी है।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here