हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के दो थानों की पुलिस ने 24 घंटे (मंगलवार की शाम से बुधवार की शाम तक) में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर शराब तस्करों व अवैध शराब को बरामद किया है। यह कार्रवाई गढ़ क्षेत्र में की गई है। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि गढ़ व बहादुरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई की है जो आगे भी जारी रहेगी।
गढ़ पुलिस की कार्रवाई:
थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमित पुत्र यादराम निवासी निवासी ग्राम चकलठीरा थाना गढ़मुक्तेश्वर है जिसे पुलिस ने मीरा की रेती के पास से गिरफ्तार किया है। गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा।
वहीं एक अन्य मामले में गढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची शराब, 1200 लीटर लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। आरोपी का नाम संजय पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी नयागांव इनायतपुर घेर है।
वहीं एक अन्य प्रकरण में कार्रवाई करते हुए गढ़ पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम बोबी पुत्र रामवीर निवासी ग्राम धतूरी थाना सलेमपुर बुलंदशहर है।
बहादुरगढ़ पुलिस ने एक को पकड़ा:
वहीं कार्रवाई के क्रम में थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को पसवाड़ा मार्ग पर स्थित शनिदेव मदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से अवैध देशी शराब बरामद हुई है। आरोपी की नाम ओमप्रकाश उर्फ लटूर पुत्र समय सिंह निवासी बहादुरगढ़ है। आरोपी से 24 क्वॉर्टर शराब बरामद हुई है।