भूरा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा

0
497






भूरा हत्याकांड: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ यह खुलासा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला निवासी सन्नी उर्फ भूरा की मौत सिर पर भारी वस्तु के वार करने से हुई थी। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।
आपको बता दें कि पिलखुवा के पबला निवासी भूरा की कुछ दिन पहले उसके दो दोस्तों ने हत्या कर शव गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के एक गांव में फेंक दिया था जिसके बाद ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को मामले से अवगत कराया था। सूचना पाकर गाजियाबाद तथा पिलखुवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी और जांच में जुट गई। गाजियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था जबकि पिलखुवा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। पिलखुवा पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप पुत्र महावीर सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं गाजियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुकर्म की पुष्टि नहीं हुई है जिसमें मौत का कारण सिर पर भारी वस्तु से वार होना बताया गया है। भारी वस्तु के प्रहार और अधिक मात्रा में खून निकलने के कारण भूरा की मौत हुई।
दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here