गढ़मुक्तेश्वर में रामलीला हेतु भूमि पूजन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में श्री रामलीला समिति गढ़मुक्तेश्वर के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव के प्रारंभ से पहले शनिवार को रामलीला मैदान बारहदारी में भूमि पूजन का आयोजन किया गया।भूमि पूजन रामलीला के अध्यक्ष पंडित कौशल पांडियन, महामंत्री पंडित रमन शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता,डा.हर्ष वर्धन शर्मा के साथ-साथ शहर के धर्म प्रेमी गणमान्य व्यक्तियों ने सम्पन्न कराया।बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर की रामलीला दूर-दूर तक प्रसिद्ध है,जिसे देखने के लिए दूरदराज से बडी संख्या में लोग पहुंचते है।रामलीला समिति इस बार भी रामलीला को भव्य व आकर्षक बनाने हेतु प्रयास रत है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437