10 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित धरना व प्रदर्शन में हापुड़ के भट्टा मालिक होंगे शामिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला हापुड़ ईट निर्माता समिति की साधारण सभा 6 नवंबर को मनोहर हेरिटेज हापुड पर संपन्न हुई। मीटिंग में लगभग 80 भट्टा स्वामी शामिल हुए। सभा में प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को दिल्ली रामलीला मैदान में जीएसटी एवं कोयले की बढ़ती कीमत के विरुद्ध समस्त भारत के भट्टा स्वामियों रामलीला मैदान दिल्ली में एक विशाल प्रदर्शन करेंगे एवं संसद का घेराव करेंगे।
अध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने आह्वान किया कि सभी भट्टा स्वामी को अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने हक की लड़ाई के लिए विशाल प्रदर्शन हेतु रामलीला मैदान दिल्ली में प्रातः 10:00 तक अवश्य पहुंचना अनिवार्य है। सभी भट्टा मालिकों इसका समर्थन करते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया एवं विश्वास दिलाया कि अपनी मांगों को मनमाने के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचेंगे।
महामंत्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि लगभग 250 भट्टा स्वामी 10 नवंबर को प्रदर्शन स्थल की ओर कूच करेंगे। सभा में उधम सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, नगेंद्र सिंह, बाल किशन, बंटी बाबू, आकाश त्यागी, भाजपा नेता मुनेंद्र त्यागी, देहपा अध्यक्ष नोजल, मनीष गर्ग, धौलाना से राजेश प्रधान, शराफत अली, कलवा प्रधान, गढ़ से कपिल दादू, राजीव दादू, देवेंद्र सिंह तथा समस्त भट्टा स्वामी उपस्थित थे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606