
भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने किया डांडिया नाइट का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने डांडिया नाइट का आयोजन किया। इस दौरान अतुल पंडित, नलिनी गौतम और पवन यादव (लिलू प्रधान) नज़रभट्टू टीम के लाइव परफॉर्मेंस के साथ एक शाम का आयोजन किया। संगीत, नृत्य, और गरबा-डांडिया की जीवंत भावना ने सभी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आशीष मित्तल, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद, सृजन ने कहा, “अतुल पंडित, नलिनी गौतम, और पवन यादव (लिलू प्रधान) नज़रभट्टू टीम की अद्वितीय प्रतिभा और पारंपरिक संगीत के प्रति जुनून ने डांडिया नाइट के उत्साह को और बढ़ाया। यह आयोजन समुदाय, संस्कृति, और खुशी का उत्सव था, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।”
एक आकर्षक डांडिया नाइट में लोग शामिल हुए और सभी ने लाइव गरबा परफॉर्मेंस का अनुभव किया। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का सम्मान करते हुए, यह शाम सभी के लिए यादगार बन गई।
अध्यक्ष आशीष मित्तल, सचिव सजल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज कंसल, महिला संयोजिका माही मित्तल और समस्त सृजन परिवार के सदस्यों ने पधारे हुए सभी मेहमानों, कलाकारों, स्पॉन्सर्स, और सहयोगियों का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
श्री श्याम ट्रेडर्स से वाजिब दामों पर खरीदें प्लाईवुड की खास रेंज: 9045197386
























