भारत विकास परिषद सृजन शाखा हापुड ने दीपकों का वितरण कर मनाई दिवाली

0
285






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारत विकास परिषद सृजन शाखा,हापुड परिवार की महिला सदस्यों ने इस वर्ष शुभ दीपावली के पावन प्रकाशमयी त्यौहार के अवसर पर 51 ऐसे परिवारों के घरों को प्रकाशमय करने का प्रण लिया था ऐसे परिवार जो अपने धर्म के सबसे बड़े त्यौहार में अपने घर को संसाधनों की वजह से प्रकाशित नही कर सकते थे।

शाखा की महिला सयोजिका संध्या अग्रवाल ने बताया कि जिनके घरों में दीपावली की रात प्रकाश होता है उनके घर मे माँ लक्ष्मी का वास होता है। अतः इस दीपावली पर हमारी सृजन शाखा हापुड परिवार की महिला सदस्यो ने अपने द्वारा 51 जरूरतमंद परिवार को मिट्टी के दीपक,रुई की बत्ती,तिल का तेल,मोमबत्ती,माचिस,आदि देकर उनके घरों को भी मिट्टी के दीपकों के प्रकाश से रौनक करने का नेक कार्य किया ताकि माँ लक्ष्मी का वास उनके घर पर भी हो सके। संध्या अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, रोमा अग्रवाल, रुचिता गर्ग, निधि बंसल, रजनी बंसल, राधा अग्रवाल, निधि मित्तल, अमिता अग्रवाल, पूनम गोयल, रूबी सिंघल, गुंजन गर्ग, नेहा बसंल, शिल्पी गर्ग, मीनू जैन आदि का सहयोग रहा।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here