
भारत रत्न अटल बिहारी के आदर्श अनुकरणीय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत के भूतपूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सातवें स्मृति दिवस पर भाजपाइयों ने उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलकर देश हित में कार्य करने तथा भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया। सभास्थल भारत माता की जय के उद्घोष से गूंज उठा।
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल, भूतपूर्व चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, पवन गर्ग, मनोज तोमर, गौरव गोयल सहित अनेक भाजपाई शनिवार को हापुड़ के अटल गौरव पार्क में स्थित अटल बिहारी वाजयेयी की प्रतिमा पर पहुंचे और उन्हें याद करते हुए अटल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और हर भाजयाई ने अपने-अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि अटलबिहारी वाजपेयी दृढ़ इच्छा शक्ति तथा कुशल राजनीति के प्रतीक थे। उनका व्यक्तित्व महान कार्यो के लिए जाना जाता है। भाजपा को शिखर तक ले जाने का श्रेय अटल बिहारी वाजपेयी को है। मृदुभाषी, कुशल संगठनकर्ता आदि उनकी खुबियां थी। वह कश्मीर से धारा 370 तथा 35 ए हटाने के प्रबल समर्थक थे। उनका यह सपना केंद्र में मोदी सरकार ने पूरा किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

























