विभिन्न मांगों को लेकर भारत मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले बुधवार को हापुड़ नगर पालिका परिसर में संगठन ने धरना देकर प्रदर्शन किया। विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने ने कहा कि ईवीएम को हटाकर बेलेट पेपर से चुनाव कराए जाएं। ओबीसी और सभी जातियों की जाति आधारित जनगणना कराई जाए। बोधगया के महाबोधि महा बिहार में ब्राह्मण है जबकि यह बहुजन समाज की धरोहर है। ऐसे में बहुजन समाज को जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसी के साथ स्थानीय स्तर के अन्य बहुजन समाज से जुड़े मुद्दों का भी समाधान किया जाए। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन अधिकारियों के नाम सौंपा और राष्ट्रव्यापी जेल भरो आंदोलन की जानकारी दी।
भारत मुक्ति मोर्चा की मांग है कि ईवीएम को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। ईवीएम को हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव संपन्न कराए जाएं। इसी के साथ ओबीसी और सभी जातियों की जाति आधारित जनगणना भी सरकार कराए। बोधगया स्थित महाबोधि महाविहार की जिम्मेदारी ब्राह्मणों पर है जिसकी जिम्मेदारी भोजन समाज को सौंपी जाए। इसी के साथ बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचार से जुड़े मुद्दों का समाधान किया जाए।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

