हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : भारतीय किसान यूनियन (असली) की हापुड़ के ग्राम असौड़ा में एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें खलीकुर्रे रहमान जब्बार को ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किया गया. बैठक में जिला अध्यक्ष देवेंद्र बाना, मंडल महासचिव नीरज गुर्जर, जिला प्रभारी भानु गुर्जर, जिला महामंत्री सुमित मावी, जिला कोषाध्यक्ष कपिल मावी,
ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मावी, मोहम्मद यूसुफ सैफी, बाबूगढ़ नगर अध्यक्ष वहाब चौधरी, जावेद इलियास, दिलशाद बॉबी, नाज़िम सैफी, सैय्यद कैफ़, नम्बरदार शादवान, नम्बरदार रागिब, चौधरी फ़ातिर आदि उपस्थित रहे.
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
