
एक लगाओ अस्सी पाओ,सटोरिये को पुलिस ने दबोचा
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के निवाजीपुरा में एक लगाओ अस्सी पाओ की आवाज लगाकर लोगों को सट्टा खेलने के लिए न्योता देने वाले सटोरिए को पुलिस ने धर दबोचा।आरोपी निवाजीपुरा का आफताब है।पुलिस ने सट्टा पर्चा,नकदी,पैन आदि बरामद की है।बरामद पर्ची पर नम्बर अंकित है। पुलिस ने एक सूचना पर छापामार कार्रवाई की है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216




























