बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं भवन के सौंदर्यकरण एवं अनावरण
हापुड,सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com); नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 9 के मोहल्ला गणेशपुरा में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉo भीमराव अंबेडकर की 134 सी जयंती के अवसर पर बाबा साहब अंबेडकर सामुदायिक भवन एवं पुस्तकालय का सौंदर्यकरण का अनावरण किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य राज्यपाल उत्तराखंड एवं कैबिनेट मंत्री करने अनिल कुमार प्रोफेसर डॉ रवि प्रकाश राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक न्याय मंच ने संयुक्त रूप से किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर दयाल समाजसेवी ने की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक वार्ड के सभासद विकास दयाल एवं सहयोगी ट्रस्ट से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर चौपाल/पुस्तकालय गणेशपुरा विकास सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह संस्थापक सतीश सिंघाल सहित ट्रस्ट की टीम ने कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों में बेबी रानी मौर्य ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है।चौपाल में बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु विधिवत रूप में आगामी बुद्ध पूर्णिमा तक प्रतिमा स्थापित हो जाएगी। मंच से प्रशासन की उपस्थिति में बात कही श्री अनिल कुमार केबिनेट मंत्री जी ने कहा बाबा साहब ओर चरण सिंह के संघर्ष को नमन करते हुए 2 अप्रैल 2018 में हुए भारत बंद आंदोलन के मुकदमों को खत्म करने के लिए समाज के जुड़े सरकार से मंत्रियों से कहा समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमों को जल्द वापस कराएंगे जिस पर दोनों मान्य मंत्रियों का समाज के लोगों ने स्वागत जोरदार तालियों से किया रामरतन बौद्ध प्रमुख समाजसेवी जी के द्वारा लिखी किताब का विमोचन किया गया प्रोफेसर रवि प्रकाश ने कहा हम सभी को समता समानता की भावना से काम करने वाला होना चाहिए कार्यक्रम के संयोजको ने मोहल्ला गणेशपुरा के निवासी ओर प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर श्री गोपाल सिंह अजय आजाद गजेंद्र उर्फ टिंकू अजीत कुमार डॉक्टर योगेंद्र गौतम धर्मेंद्र कुमार संजय गौतम रैंप सिंह राजेश आजाद कैलाश हल्द्वानी एडवोकेट सुशील आजाद एडवोकेट डैनिश जोहरी अपना दल के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र जाटव हापुड़ वीरेंद्र कुमार गौतम सोहनलाल सिंह अनिल कुमार बालक राम बैंक वाले जयप्रकाश ऋषिपाल सिंह सत्य प्रकाश गौतम चिंटू कुमार रीना वर्मा मिथिलेश गौतम रवि कुमार गीत पैट्रिक कुंवर गौरव संजय सहारनपुरिया कपिल कुमार इमरान खान मुकेश पुरी सभासद अध्यक्ष कस्तूरी सभासद नितिन पाराशर सभासद अनिल कुमार सभासद रोहतास यादव सभासद संजीव कुमार सभासद पति नरेंद्र कुमार भारती सभासद प्रति आदि लोग शामिल रहे कार्यक्रम की सराहना की।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
