Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़घर से संभलकर निकलें, 9 मार्च तक रूट डायवर्ट है, पढ़ें डायवर्टेड...

घर से संभलकर निकलें, 9 मार्च तक रूट डायवर्ट है, पढ़ें डायवर्टेड रूट









घर से संभलकर निकलें, 9 मार्च तक रूट डायवर्ट है, पढ़ें डायवर्टेड रूट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि का पर्व आठ मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु ब्रजघाट, हरिद्वार आदि धार्मिक स्थानों से कांवड़ लाकर भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने 5 मार्च की सुबह 6:00 से 9 मार्च की शाम 6:00 बजे तक रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। इस दौरान भारी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा।

बाह्य जनपद डायवर्जन व्यवस्थाः

दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकंदराबाद, बुलंदशहर, नरौरा, डिबाई, बबराला, बहजोई, चंदौसी होते हुए गंतव्य को जाएगा।

मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात : मुरादाबाद वाया छजलैट, कांठ, धामपुर, नगीना, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मवाना, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा। मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया, नौगांवा सादत, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मेरठ से गाजियाबाद गंतव्य को जाएगा। गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायात : गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा, चांदपुर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर बैराज, मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गंतव्य को जाएगा।

मेरठ से बुलंदशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायात : किठौर (मेरठ) वाया मुदाफरा, टियाला अंडरपास, ततारपुर चौराहा, सोना पट्रोल पंप चौराहा (एनएच-334), गुलावटी, नरौरा के रास्ते गंतव्य को जाएगा।

जनपद के अंदर डायवर्जन व्यवस्थाः

गाजियाबाद से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायात : गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावटी, बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। हापुड़ से बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाले वाहन सोना पेट्रोल पंप से होकर गुलावटी, बुलंदशहर, नरोरा, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

मेरठ से बुलंदशहर, अलीगढ़ की ओर जाने वाला यातायात : दिल्ली की तरफ से शाहजहांपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लंबे रूट की बसें/पिक-अप स्याना से डायवर्ट कराकर बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जाएंगे।

दिल्ली/पंजाब/हरियाण/राजस्थान से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायात :

दिल्ली/पंजाब/हरियाणा/राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पैरिफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए बुलंदशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चंदौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद ‘को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो यूटर्न कराकर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर




RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!