हापुड़, सीमन : कोविड-19 वायरस के संक्रमण के कारण हाट स्पाट क्षेत्र गोलमार्किट के व्यापारियों का मंगलवार को धैर्य का बांध टूट गया और उन्होंने अतरपुरा पुलिस चौकी व उपजिला मैजिस्ट्रेट दफ्तर पहुंच कर हंगामा किया। व्यापारियों का कहना था कि गत 110 दिनों से बंद दुकानों में दीमक, चूहों व अन्य कीड़ों ने कपड़े, घड़ी,जनरल मर्चेन्ट की दुकानों में रखे माल को नुकसान पहुंंचाया है। व्यापारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
गोल मार्किट के व्यापारी दिनेश गुप्ता, नीरज, मनीष कुमार, सुनील बत्रा सहित सैकड़ों व्यापारी पहले अतरपुरा पुलिस चौकी पहुंचे और दुकानेंं खोलने की मांग की, जब पुलिस ने व्यापारियों की परेशानी को नहीं समझा, तो वे उपजिला मैजिस्टे्रट दफ्तर पहुंचे और उन्हें आर्थिक नुकसान से अवगत कराया। व्यापारियों ने उपजिला मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया और बीस हजार रुपए प्रति माह प्रति व्यापारी को आर्थिक मदद देने की मांग की।
Veg Grill अब दे रहा है FREE HOME DELIVERY. अभी कॉल करें

फ्रिज, वॉशिंग मशीन, AC, ड्री फ्रीज की रिपेयरिंग के लिए सम्पर्क करें: 9639105106, 8439105106
