ई-रिक्शा से बैटरी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर शुक्रवार की देर रात को चोर घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को चोरी कर ले गए और जंगलों में ई-रिक्शा को ले जाकर उसमें से हजारों रु कीमत की छह बैटरी चोरी कर ले गए। जाग होने पर रात को करीब डेढ़ बजे जब पीड़ित परिवार ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा बाहर से बंद था। चोर बाहर से कुंडी लगाकर पीड़ित परिवार को घर में बंद करके फरार हो गए। पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों को फोन करके अपने घर की कुंडी खुलवाई और बाहर निकले। खोजबीन करने पर ई रिक्शा जंगल में पलटी हुई मिली और उसमें से बैटरी चोरी थी। पीड़ितों ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने रात में ही आकर जांच पड़ताल की।
कुचेसर चौपला निवासी उमेश पाल पुत्र किशनपाल ने बताया कि वह अपनी ई-रिक्शा चलाकर ही अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। देर रात चोर घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को चोरी करके ले गए और घर के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। रात को ही जाग होने पर जब उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा की बाहर से कुंडी लगी थी । पड़ोसियों को फोन करके दरवाजे की कुंडी खुलवाई और जब बाहर निकल सके। लोगों को साथ लेकर रात को ई-रिक्शा की खोजबीन की तो जंगल में ई-रिक्शा पलटी मिली जिसमें से करीब 35 हजार रु कीमत की 4 बैटरी चोरी थी। वहीं उसके पास में ही सतबीर उर्फ समय सिंह पुत्र घनश्याम का घर हैं। उसके घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की 2 बैटरी चोरी कर ली। आहट होने पर चोर उसके घर के दरवाजे को बाहर से बंद करके बैटरी लेकर फरार हो गए। मामले की जांच जारी है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
