हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना पिलखुवा के गांव परतापुर में एक दुकान से बदमाश बैटरी व इंवर्टर चोरी कर ले गए। व्यवसायी कुलदीप तोमर ने बताया की रात में किसी वक्त बदमाश उसके प्रतिष्ठान पर आ धमके और प्रतिष्ठान से 8 बड़ी बैटरी तथा चार छोटी बाइक बैटरी तथा चार इंवर्टर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249
