बाबूगढ़ के दो क्षेत्रों में चले लाठी-डंडे

    0
    168






    हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उपेड़ा और गांव नली हुसैनपुर में शनिवार को दो अलग-अलग प्रकरणों में लाठी-डंडे चले। इस दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
    गांव नली हुसैनपुर की हिरेश देवी ने बताया कि शुक्रवार की शाम उसके व पड़ोस के रहने वाले बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। समझौते के बाद भी उसके पति पर शनिवार की सुबह दबंगों ने हमला कर दिया। दूध लेकर डेयरी जा रहे उसके पति मनोज पर दूसरे पक्ष के चार लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद राहगीरों ने घायल मनोज को अस्पताल में भर्ती कराया।
    वहीं बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव उपेड़ा निवासी धीरज ने बताया कि शनिवार की सुबह वह फ्लाईओवर के नीचे गया था। तभी गांव के दो युवक रोड, लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उस पर हमला कर दिया। इस दौरान वह घायल हो गया जिसकी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950





    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here