हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने घर से गए दो मासूम बच्चों को 16 घंटों में ही बरामद कर परिवारजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने बताया कि गांव पिपलैड़ा से दो बालक भटकर कहीं चले गए थे। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर दोनों बालकों को बरामद कर लिया और परिवारजनों को सौंप दिया।
हापुड़: सैनेट्री के सामान के लिए कॉल करें: 9811511213, 8800771632
