3 जुलाई से खुलेंगे बेसिक स्कूल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेसिक के विद्यालय गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार तीन जुलाई से खुलेंगे। इसे देखते विद्यालयों में पठन-पाठन शुरू होने से पहले बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए विद्यालयों की, शौचालय की साफ- सफाई व साफ पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक के विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी की गई थी। इसे पहले बढ़ाकर 26 जून और फिर दो जुलाई कर दिया गया था। अब तीन जुलाई से विद्यालय दोबारा खुलेंगे। इसे देखते हुए शासन ने मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को लागू करते हुए परिसर की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायती राज विभाग के सफाई कर्मचारियों को इसमें लगाया जाए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606