हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ स्टेशन पर सामान लेने प्लेटफार्म पर उतरे यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो उसके पंजे कट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायल यात्री को मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी कमल रस्तोगी ट्रेन में सवार होकर शाहदरा जा रहे थे। ट्रेन जब हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची तो कमल कुछ खाने के लिए नीचे उतरे। इसी बीच ट्रेन चलने लगी तो कमल ने चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया और उन्होंने संतुलन खो दिया। कमल का पैर ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उनके पंजे कट गए। आनन फानन में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेरठ में रेफर कर दिया है।