हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील परिसर में बरगद का एक पेड़ गुरुवार को अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। हालांकि दो गाड़ियां पेड़ के नीचे दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह भाग कर खुद को बचाया।
दो अक्टूबर की छुट्टी के बाद तीन अक्टूबर को तहसील कंपाउंड में काफी ज्यादा चहल-पहल थी कि तभी बरगद का एक विशाल पेड़ अचानक गिर गया। इस दौरान अफरा तफरी की स्थिति बन गई। गनीमत रही किसी को चोट नहीं आई। हालांकि इस दौरान दो गाड़ियां पेड़ की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई।