बंसल कोटा व जेएमएस वर्ल्ड स्कूल का गठबंधन

0
108







बंसल कोटा व जेएमएस वर्ल्ड स्कूल का गठबंधन

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): बंसल कोटा क्लासेस को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल ने अपने पाठ्यक्रम में एकीकृत कर लिया है। बुधवार हुई प्रेस वार्ता में विद्यालय प्रबंधक डॉ. आयुष सिंहल ने बताया कि यह गठबंधन विशेष रूप से जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्रों के लिए, कई फायदे प्रदान करने वाला है। इनमें सिलेबस का सहज एकीकरण, दोहरी विशेषज्ञता वाले संकाय तक पहुंच और समय प्रबंधन का अनुकूलन होना शामिल है। यह दृष्टिकोण एक मजबूत शैक्षणिक नींव, व्यापक तैयारी सुनिश्चित करेगा और गहन अध्ययन के दौरान छात्रो में होने वाली थकावट को रोकेगा ।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. निधि मलिक ने बताया कि यह एसोसिएशन हमारे छात्रो को देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के द्वार खोलने का माध्यम है और कई आकांक्षी इंजीनियरों का सपना है। बंसल क्लासेस, एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान जिसने शीर्ष आईआईटीयन तैयार करने की विरासत को बरकरार रखा है, ने दशकों से जेईई की तैयारी की कला में महारत हासिल की है।
इस वार्ता को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंहल ने बताया कि बंसल क्लासेस भारत में एक कोचिंग संस्थान है जो आईआईटी-जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयार करने में विशेषज्ञता रखता है। वे विभिन्न पाठ्यक्रमों की तैयारी कराते है,जिनमें प्री-फाउंडेशन, कक्षाएं भी शामिल हैं, जो छात्रो के विभिन्न क्षेत्रों में सीखने की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। बंसल क्लासेस अपने अनुभवी संकाय, व्यापक पाठ्यक्रम और संवादात्मक सीखने के तरीकों के लिए देश भर में जाना जाता है।
साथ ही इस प्रेस वार्ता में विद्यालय प्रबंधन ने सभी को बताया कि फाउंडेशन कोर्सेज कक्षा नौ से सुरू किए जाएँगे जिसमे विभिन्न कम्पटीशन की तैयारी छात्र स्कूल की पढ़ाई के साथ ही कर पायेंगे और यह इंटीग्रेटेड कोर्स अभिभावकों को इस बात की भी गारंटी देता है कि हमारे छात्रो को कही बाहर जाकर कोई अतिरिक्त ट्यूशन की भी आवश्यकता नहीं होगी। इस इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में लिमिटेड सीट्स की बाध्यता होगी ।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here