हापुड़ सहित तीस जनपदों में नहीं बिकेंगी प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): धान फसल उत्पादन की गुणवत्ता में वृद्धि करने के लिहाज से शासन ने हापुड़ समेत प्रदेश के 30 जिलों में 10 प्रकार के कीटनाशक दवाओं की बिक्री व प्रयोग पर दो माह के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के साफ निर्देश हैं कि यदि इसकी बिक्री व इस्तेमाल किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ट्राईसाइक्लाजोल, ब्यूप्लोजिन, पाइरीफॉस, प्रोपिकोनाजोल, एसीफेट, क्लोरो हेक्साकोनाजोल, थायोमेथाक्सॉन, प्रोफेनाफॉस, इमिडाक्लोप्रिड एवंकार्वेडाजिम कीटनाशकों के सभी प्रकार के फार्मूलेशन की बिक्री वितरण और प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है ताकि गुणवत्तायुक्त बासमती चावल के निर्यात में वृद्धि की जा सके।
इन जिलों में लगाया प्रतिबंधः
कन्नौज, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, बरेली, बदायूं, आगरा, अलीगढ़, औरैया, बागपत, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, इटावा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मैनपुरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली।
होगी कठोर कार्रवाईः
यदि कोई दुकानदार प्रतिबंधित कीटनाशक दवाएं बेचना हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264